मैं माँ हूँ मेरा दिल तो मेरे बच्चो पे धड़कता है
मैं माँ हूँ प्यार को मेरे मेरा बच्चा समझता है
मेरे घर सुबह बच्चो से
उन्ही से रात होती है
भूतो की और परियों की
चाँद की बात होती है
मेरे घर हसनें से उनके
घर का मौसम बदलता है
मैं माँ हूँ ----------------------
मेरे घर में ही गंगा है
तीर्थ घर में हो जाते हैं
मसूरी शिमला और कश्मीर
घर में ही घुमाते हैं
चमन मेरा मेरे बच्चो की
खुशबू से महकता है
मैं माँ हूँ ---------------------
शालिनी शर्मा
मैं माँ हूँ प्यार को मेरे मेरा बच्चा समझता है
मेरे घर सुबह बच्चो से
उन्ही से रात होती है
भूतो की और परियों की
चाँद की बात होती है
मेरे घर हसनें से उनके
घर का मौसम बदलता है
मैं माँ हूँ ----------------------
मेरे घर में ही गंगा है
तीर्थ घर में हो जाते हैं
मसूरी शिमला और कश्मीर
घर में ही घुमाते हैं
चमन मेरा मेरे बच्चो की
खुशबू से महकता है
मैं माँ हूँ ---------------------
शालिनी शर्मा
Comments