वो लम्हे बन गये थे जीवन की त्रासदी
जब खुद भंवर को हमने पतवार सौंप दी
तेरे लिये मिटा दी हमने ये जिन्दगी
तू भी तो दे मुझे थोड़ी सी अब ख़ुशी
जब भी दिखी सँवरती मेरी ये जिन्दगी
कोई हादसा भयंकर हो जाता है तभी
उसको उखाड़ने में आंधी समर्थ थी
वो झुक गया था मार अब आँधी की व्यर्थ थी
मां की सेवा में ही उसने उम्र बसर की
ये माँ की दुआ थी कि बददुआ बे असर थी
मैंने कदम बढ़ा के की उससे दोस्ती
वो भी भुला रहा है मुझसे अपनी दुश्मनी
वो जा रहा जहां से मैं कुछ ना कर सकी
कुदरत के आगे देखी मैंने अपनी बेबसी
शालिनी शर्मा
जब खुद भंवर को हमने पतवार सौंप दी
तेरे लिये मिटा दी हमने ये जिन्दगी
तू भी तो दे मुझे थोड़ी सी अब ख़ुशी
जब भी दिखी सँवरती मेरी ये जिन्दगी
कोई हादसा भयंकर हो जाता है तभी
उसको उखाड़ने में आंधी समर्थ थी
वो झुक गया था मार अब आँधी की व्यर्थ थी
मां की सेवा में ही उसने उम्र बसर की
ये माँ की दुआ थी कि बददुआ बे असर थी
मैंने कदम बढ़ा के की उससे दोस्ती
वो भी भुला रहा है मुझसे अपनी दुश्मनी
वो जा रहा जहां से मैं कुछ ना कर सकी
कुदरत के आगे देखी मैंने अपनी बेबसी
शालिनी शर्मा
Comments