पैरोडी (जाने क्यों लोग मोहब्बत किया करते हैं )
जाने क्यों लोग विवाह किया करते हैं
सुख की चाहत में गमो को लिया करते हैं
बेचैनी मिलती है ,शान्ति नहीं मिलती
शादी के बाद तो कोई ख़ुशी नहीं मिलती
हर वक्त रोते हैं ,झगडे ही होते हैं
शादी के बाद तो लोग बर्बाद होते हैं
जहन्नुम जैसे अहसास होते हैं
गृहस्ती का बोझा गधे सा ढ़ोते हैं
कुंवारे ही क्यों नहीं सब लोग जिया करते हैं
जाने क्यों लोग ----------------
नींदे नहीं आती चिन्ता सताती है
बीवी की फरमाइश सदा खर्चे बढ़ाती है
सासू माँ आफत है ,साले सताते हैं
महमान बन आते मगर ,घर में बस जाते हैं
बच्चो की फीसों के बेइन्तहा खर्चे
दाल भी ,सब्जी भी महंगी किससे करे चर्चे
लाचारियों का जहर सब पिया करते हैं
जाने क्यों लोग ---------------
शालिनी शर्मा
जाने क्यों लोग विवाह किया करते हैं
सुख की चाहत में गमो को लिया करते हैं
बेचैनी मिलती है ,शान्ति नहीं मिलती
शादी के बाद तो कोई ख़ुशी नहीं मिलती
हर वक्त रोते हैं ,झगडे ही होते हैं
शादी के बाद तो लोग बर्बाद होते हैं
जहन्नुम जैसे अहसास होते हैं
गृहस्ती का बोझा गधे सा ढ़ोते हैं
कुंवारे ही क्यों नहीं सब लोग जिया करते हैं
जाने क्यों लोग ----------------
नींदे नहीं आती चिन्ता सताती है
बीवी की फरमाइश सदा खर्चे बढ़ाती है
सासू माँ आफत है ,साले सताते हैं
महमान बन आते मगर ,घर में बस जाते हैं
बच्चो की फीसों के बेइन्तहा खर्चे
दाल भी ,सब्जी भी महंगी किससे करे चर्चे
लाचारियों का जहर सब पिया करते हैं
जाने क्यों लोग ---------------
शालिनी शर्मा
Comments