जब हवाओं में फैला जहर हर जगह एक खिड़की खुले भी तो क्या फायदा उनको मिलती नही रोटियां दो घड़ी कोई धन से तुले भी तो क्या फायदा तब कालिख पुती वो रूसवा हुए अब दाग धुले भी तो क्या फायदा हम शरणार्थी हैं, हसना मुमकिन नही कहते हो चुटकुले भी तो क्या फायदा शालिनी शर्मा
Comments