माँ

      <script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-3877412461391743"
     crossorigin="anonymous"></script>     

नमस्कार दोस्तों 
लीजिये पेश है आज की नयी पोस्ट। 
माँ जैसा शब्द दुनिया में दूसरा कोई नहीं है। माँ क्या है वो ज्यादा समझता है जिसके माँ नहीं होती। और जिसके माँ है वो उसकी कोई कद्र नही करता। माँ ट को लोरिया सुना कर हमे सुलाती है। खुद भूखी रह कर हमें खिलाती है। हमारी हर परेशानी में हमारे साथ होती है। ऐसे ही भारत माता भी हमारे लिये भोजन उगाती है हमें आश्रय देती है। पनाह देती है। दोनों ही से हमारा अस्तित्व है। हमें दोनों को ही प्यार करना चाहिये। 
                                    माँ को कभी बोझ नही समझना चाहिये। बुढ़ापे पे हमारी माँ को हमारी सबसे ज्यादा जरूरत होती है और हम उसके लिये थोड़ा वक्त नही निकाल पाते। कृपया ऐसा ना करें माँ का दिल ना दुखाएं। 
सब कुछ दुनिया में मिले दुबारा 
पर माँ नही मिल सकती है 
माँ ही है अभिमान हमारा 
माँ ही अपनी शक्ति है 


खुश नसीब होते हैं वो, जो माँ की सेवा करते हैं 
माँ तेरे चरणों में देव, सब धाम निवास करते हैं 
शालिनी शर्मा

मेरी माँ 
मेरी मां बहुत प्यारी हैं। वे रोज सुबह घर में सबसे पहले उठ जाती हैं। भगवान से लेकर घर के सब लोगों का ध्यान मेरी मां ही रखती हैं। वे दादा-दादी का पूरा ध्यान रखती हैं। पापा, मेरी और मेरी छोटी बहन की हर एक छोटी बड़ी बातों की परवाह भी मेरी मां करती हैं। दादी कहती हैं कि मेरी मां घर की लक्ष्मी हैं। मैं भी मां को भगवान के समान मानता हूं और उनकी हर बात मानता हूं। 

मेरी मां जॉब भी करती हैं। घर और ऑफिस दोनों की जिम्मेदारी वे बहुत ही अच्छे से निभाती हैं। उनके सरल और सुलझे व्यवहार की तारीफ उनके ऑफिस के सारे लोग करते हैं। मेरी मां गरीबों और बीमारों की भी हर संभव मदद करती हैं। मेरी मां मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं। मैं जब कोई गलती करता हूं तब मां मुझे डांटती नहीं हैं बल्कि प्यार से मुझे समझाती हैं। जब मैं दुखी होता हूं तब मेरी मां ही मेरे मुरझाए चेहरे पर मुस्कुराहट लेकर आती हैं। उनके प्यार और ममतामयी स्पर्श को पाकर मैं अपने सारे दुख भूल जाता हूं।

मेरी मां ममता की देवी समान हैं। वे मुझे और मेरी बहन को हमेशा अच्छी-अच्छी बातें बताती हैं। मेरी मां मेरी आदर्श हैं। वे मुझे सच के रास्ते पर चलने की सीख देती हैं। समय का महत्व बताती हैं। कहते हैं कि मां ईश्वर के द्वारा हमें दिया गया एक वरदान है। जिसकी आंचल की छांव में हम अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हैं और अपने सारे गम भूल जाते हैं। मैं अपनी मां से बहुत 
प्यार करता हूं और भगवान को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे दुनिया की सबसे अच्छी मां दी।


Vinay Pandey Gorakhpur1कब्र के आगोश में जब थक के सो जाती है माँ,
तब कहीं जाकर थोड़ा सुकून पाती है माँ,
फिक्र में बच्चों के कुछ ऐसे ही घुल जाती है माँ,
नौजवा होते हुए बूढ़ी नज़र आती है माँ,
कब ज़रूरत हो मेरे बच्चे को इतना सोच कर,
जागती रहती है आँखें और सो जाती है माँ,
रूह के रिश्तों की ये गहराईयाँ तो देखिये,
चोट लगती है हमे और चिल्लाती है माँ,
       लौट कर वापस सफर से जब भी घर आती है माँ,
डाल कर बाहें गले में सर को सहलाती है माँ,
शुक्रिया हो नही सकता कभी उसका अदा,
मरते मरते भी दुआ जीने की दे जाती है माँ,
मरते दम बच्चा अगर आ पाये ना परदेस से,
अपनी दोनों पुतलियाँ चौखट पे रख जाती है माँ,
प्यार कहते है किसे और ममता क्या चीज है,
ये तो उन बच्चों से पूछो,के जिनकी मर जाती है माँ।
विनय पाण्डेय 

माँ का कोई रूप नही, माँ सबसे सुन्दर होती है 
माँ कैसी होती है ये  उनसे पूछो जिनके माँ ही नही होती है
शालिनी शर्मा  
खुशनसीब हैं हमसब  हमको अपनी माँ का प्यार मिला 
हे भगवन माँ देदी तूने नही करेँगे कोई गिला 


Comments