POOR,सराहना

HINDI POEMS

चीखों में कितनी वेदना है कोई तो सुनो
मुस्लिम भी जले हिंदु भी बस अस्थियां चुनो 
हँसता हुआ पल में शहर शमशान कर दिया 
नफरत की साजिशो के क्रूर जाल ना बुनो 

ख्वाइश है आपकी मोहब्बत हमें मिले 
गीतों के गुलिस्तां में फूल मेरे भी खिले 
मेरी कलम है बेअसर बेनाम तबतलक  
जब तक ना लब सराहना में आपके हिले 


Comments