नमस्कार दोस्तों
मेरा प्रयास है कि कुछ नए अन्दाज में खुद को प्रस्तुत कर सकूँ अभी सीखने की प्रक्रिया में हूँ अतः कमियों को नजर अंदाज करते हुए सिर्फ ये देखिएगा कि इन छोटी छोटी रचनाओं को आप तक पहुंचाने में बहुत प्रयास करने पड़ते हैं कमेन्ट करने के लिए थोड़ा समय निकालिएगा आभारी रहूंगी
कविता
टूटे हुए सपनो को फिर से सजाना है
तुझे दुनिया में ऊँचा रुतबा बनाना है
तुझे जुगनू की तरह बनना नही हे यहाँ
तुझे दिनकर बनकर के दिखाना है
जीवन में काला अंधियारा घिरने लगे तो
तुझे बुझे दीपक को फिर से जलाना है
कोना कोई धरती का बंजर रहे न यहाँ
सूखी धरती में हरियाली को उगाना है
शालिनी शर्मा
Comments