शालिनी शर्मा कीकविता
नमस्कार दोस्तों
फिर हाजिर हूँ अपने मन के भावो के साथ
ग्यारहवां वार्षिकोत्सव एवम सम्मान समारोह
दिनॉंक - 22 दिसम्बर, 2024, स्थान - हिन्दी भवन, नई दिल्ली
समय - दोपहर तीन बजे
आयोजन अध्यक्ष - श्री शैलेन्द्र कपिल जी
(वरिष्ठ साहित्यकार एवम सेवानिवृत्त आईआरटीएस)
मुख्य अतिथि - प्रोफेसर विश्वम्भर शुक्ल जी
वरिष्ठ साहित्यकार एवम संस्थापक मुक्तक लोक साहित्यिक मंच
प्रमुख अतिथि -- श्री लव कुमार प्रणय जी
वरिष्ठ साहित्यकार एवम प्रमुख मुक्तक मंच
अतिविशिष्ट अतिथि - डॉक्टर रामकुमार चतुर्वेदी जी
वरिष्ठ साहित्यकार एवम कानूनविद एवम प्रबंधक- डी पी चुतर्वेदी शिक्षण संस्थान, शिवनी, मध्यप्रदेश
अतिविशिष्ट अतिथि -- डॉ पुष्पा जोशी जी
वरिष्ठ साहित्यकार एवम शिक्षाविद
अतिविशिष्ट अतिथि -- सुश्री वसुधा कनुप्रीया जी
स्वतंत्र पत्रकार/ साहित्यकार एवम संस्थापक - पर्पल पेन
अतिविशिष्ट अतिथि - श्री ओमप्रकाश प्रजापति
वरिष्ठ पत्रकार/साहित्यकार एवम प्रमुख - ट्रूमीडिया समूह
संचालन - सुश्री वन्दना गोयल एवम प्रोफेसर पवन विजय
स्वागताध्यक्ष - श्रीमती शारदा मदरा
इतने वरिष्ठ साहित्यकार उपस्थित हों और आपका सम्मान किया जाये तो कैसी अनुभूति होती है वो खुशी बयान से परे है
Comments