कुछ कार्यक्रम स्मृति पटल पर हमेशा के लिए अंकित हो जाते हैं ये भी ऐसा ही कार्यक्रम है
बाकी विवरण अनुपमा जी की कलम से
सभी को नमस्कार🙏🏻
ईश्वर की असीम अनुकंपा एवं आप सभी स्नेही स्वजनों के आशीष और शुभकामना से 17/08/25 को "साहित्य नव सृजन" के #पंचम वार्षिकोत्सव, सम्मान समारोह एवं "अक्षर अक्षर शंखनाद" के लोकार्पण का कार्यक्रम अपने सफलतम शिखर पर आसीन हुआ.
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि माननीय कैबिनेट मंत्री
उत्तर प्रदेश सरकार,विधायक ,साहिबाबाद श्री सुनील शर्मा, कार्यक्रम अध्यक्ष- प्रो .राज नारायण शुक्ल
पूर्व अध्यक्ष , राजभाषा उत्तर प्रदेश सरकार, विशिष्ट अतिथि- श्री संजीव किशन सूद,
Rtd. Additional Director Gereral of BSF,विशिष्ट अतिथि- श्री आशुतोष अग्निहोत्री,कंसल्टिंग एडिटर, न्यूज1इंडिया, विशिष्ट अतिथि व समीक्षक : श्री विनय विक्रम 'मनकही' ,वरिष्ठ साहित्यकार,विशेष सान्निध्य:
डॉ. अलका अग्रवाल,डायरेक्टर ,मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन ,वसुंधरा,डॉ.ओंकार त्रिपाठी, संस्था अध्यक्ष एवं अनुपमा पांडेय 'भारतीय' ,संस्थापक महासचिव
के द्वारा दीप्रज्वलन द्वारा किया गया.
सर्वप्रथम संस्था के अध्यक्ष ओंकार त्रिपाठी द्वारा कृत "अक्षर - अक्षर शंखनाद" का लोकार्पण मंचासिन अतिथियों द्वारा किया गया.
पंचम वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में संस्था ने कर्मठ , स्थापित वरिष्ठ रचनाकारों को माननीय मंत्री जी द्वारा "विशिष्ट व्यक्तित्व सम्मान 2025" से सम्मानित किया, वहीं प्रगतिशील रचनाधर्मियों को "साहित्य सृजन सम्मान - 2025" से सम्मानित किया गया.
देश के तमाम प्रसिद्ध साहित्यकारों श्री शिवकुमार बिलगरामी, डॉ. हरीश अरोड़ा, श्री हरिनाथ हरि, श्री ऋषि कुमार शर्मा, श्री सुशील द्विवेदी, सुश्री पूनम मटिया, डॉ.तारा गुप्ता, श्री संजय जैन, बाबा कानपुरी,वंदना कुंवर रायजादा एवं 100 से भी ज्यादा की संख्या में उपस्थित साहित्यकारों के सान्निध्य में साहित्य नव सृजन का पंचम वार्षिकोत्सव , पुस्तक लोकार्पण एवं सम्मान समारोह भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ.
सभी का हृदय तल से आभार🙏🏻🙏🏻
सादर🙏🏻🙏🏻
अनुपमा पांडेय 'भारतीय'


























Comments