Uttar Pradesh ki shadi ki rasme













बेटी की शादी की जितनी खुशी होती है उतना दुख भी होता है कभी कभी मन करता है कि पूछूं बेटिया पर गय
 क्यों होती हैं शादी के बाद बेटी पर हमारा अधिकार कहां रह जाता है सभी की तरह मैने भी बेटी विदा की है और भगवान से प्रार्थना की है कि उसे इतनी खुशी मिले जितनी की कभी हम भी नहीं  दे पाये















नम आँखों में नीर है,पर मन में उल्लास |
विदा खुशी से हो रही,बेटी पाहुन पास ||

दो घर का तुम मान हो,दो घर की हो लाज |
संस्कार से धैर्य से, सब निपटाओ काज ||

 ये दुल्हन खुश है बड़ी,पा निशान्त का साथ |
मात पिता भाई बहन, खड़े हैं खाली हाथ ||

सास ससुर की बात का,रख लेना तुम मान |
हां जी हां जी बोलकर,मुख रखना मुस्कान ||

 नव रिश्तों का हर समय,रखना हरदम ध्यान
जेठ - जेठानी, नन्द को,देना तुम सम्मान ||

दो घर का तुम मान हो,दो घर की हो लाज |
संस्कार से, धैर्य से, सब निपटाना काज ||




पावन विधियों से सभी,निपट गये सब काम |
बेटी को कई मिल गये,नये रिश्तों के नाम ||

















https://gallery.flashmephotostudio.com/nishantandila/

Email: Enter Email
Password: 2411
Download Pin: 1446
















शालिनी शर्मा की कविता

Comments